Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 May 2022 4:28 pm IST


वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए डीएम सख्त


रुद्रप्रयाग: जिले में वनाग्नि की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए डीएम मयूर दीक्षित ने विभिन्न विभागीय अफसरों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ताकि वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम करते हुए प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया कि जनपद में वन प्रभाग द्वारा वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए सजग रहें। कहा कि एक ओर भीषण गर्मी व तापमान में में इजाफा हो रहा है वहीं जंगलों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। समस्या के विकराल स्वरूप को देखते हुए इसके प्रभावी प्रबंधन के लिए विभागीय अफसरों की सहभागिता जरूरी है। इसके लिए उन्होंने पुलिस विभाग को स्थानीय स्तर पर प्रातः व सायं काल में नियमित रूप से गश्त करने के साथ ही सक्रिय असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।