हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिद्वार जनपद प्रभारी खिलेंद्र चैधरी ने जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में कहा कि शनिवार को देहरादून में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प महारैली की की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। हरिद्वार जनपद की सभी 11 विधानसभाओं में बस प्रमुख और सह प्रमुख अपनी पूरी टीम के साथ देहरादून जाने को तैयार हैं। सभी बसों में जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची जिला नेतृत्व को प्राप्त हो गई है। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर साफ है कि रैली इतिहास रचेगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा हरिद्वार जनपद को दिया गया लक्ष्य पूरा होगा। सभी कार्यकर्ता देहरादून जाने को उत्साहित हैं और देश ही नहीं अपितु दुनिया के लोकप्रिय नेता पीएम मोदी को सुनने को आतुर हैं। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास तिवारी और आदेश सैनी ने बताया जनपद के सभी विधानसभा प्रभारियों को सवेरे 8 बजे देहरादून प्रस्थान करने के निर्देश दे दिए गए है। रैली ऐतिहासिक होगी। बैठक में जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, विधान सभा प्रभारी अमन त्यागी उपस्थित रहे।