Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Apr 2023 5:30 pm IST

मनोरंजन

IPL में 'थैंक गॉड उर्वशी यहां नहीं है' का प्लेकार्ड लिए दिखी लड़की, तो भड़क गईं एक्ट्रेस, कर लिया ऐसा सवाल


हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। बीते काफी समय से उनका नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जाता रहा है। उर्वशी की पोस्ट देखने से भी लगता था कि वह ऋषभ के लिए फीलिंग्स रखती हैं। हालांकि क्रिकेटर किसी भी तरह के कमेंट करने से बचते ही हैं, फिर भी दोनों को लेकर कुछ ऐसा हो जाता है की वे चर्चा में आ जाते हैं। इन दिनों उर्वशी एक तस्वीर पर कमेंट कर सुर्ख़ियों में आ गई हैं।
 दरअसल, उर्वशी रौतेला ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की तरफ इशारा करते हुए उनसे जुड़े एक प्लेकार्ड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।  बता दें कि एक्सीडेंट के बाद से अब सर्जरी से उबर रहे ऋषभ हाल ही में अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले घरेलू मैच में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को चियर किया। इसी मैच में एक लड़की प्ले कार्ड लिए हुए दिखाई दी जिस पर लिखा था, “ थैंक गॉड उर्वशी यहां नहीं है। इस तस्वीर को देखकर शायद उर्वशी को गुस्सा आ गया है और उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "क्यों?" एक्ट्रेस के इस "क्यों?" वाले पोस्ट पर फैंस भी मजेदार कमेंट करने लगे। एक ने लिखा,” ऋषभ भैय्या को नजर लग जाती ना।'  वहीं एक अन्य ने लिखा, 'उसने रौतेला मेंशन नहीं किया है, इसलिए इग्नोर करें।'