उत्तराखंड सरकार ने रक्षा बंधन से पहले प्रदेश की महिला समूहों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम धामी ने महिला समूहों के लिए 'मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना' की सौगात दी है. आज आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि मातृ शक्ति का हर दिशा में बड़ा योगदान रहा है.दरअसल, सचिवालय में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के शुभारभ को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएम धामी ने इस योजना का शुभारभ कर महिला समूहों की ओर से बनाए गए उत्पादों का निरीक्षण भी किया. वहीं, समूहों की महिलाओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को रखी भी बांधी.