Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Oct 2021 8:34 am IST


उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक और लग्जरी बसों की खरीद पर मिलेगी 20 लाख रुपये सब्सिडी


 वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में अब उद्यमियों और बेरोजगारों को इलेक्ट्रिक और लग्जरी बस की खरीद में ज्यादा सब्सिडी मिलेगी। यह सब्सिडी 50 फीसद या 20 लाख रुपये तक दी जाएगी। वहीं गैर वाहन मद में पर्वतीय क्षेत्रों में होम स्टे निर्माण व अन्य मदों में मिलने वाली सब्सिडी 15 लाख से बढ़ाकर 33 लाख रुपये की गई है। मैदानी क्षेत्रों के लिए यह सब्सिडी 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक बढ़ाई गई है। मंत्रिमंडल ने चुनावी साल में बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए नए अवसर बढ़ाए हैं। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के शुरू होने से लेकर अभी तक 6739 व्यक्तियों को लाभ मिला है। इस योजना में अब आवेदन कम प्राप्त हो रहे हैं। ऐसे में सरकार ने सब्सिडी को बढ़ाने का निर्णय लिया है। कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि सब्सिडी संबद्ध बैंक, वित्तीय संस्थाओं को संबंधित जिलाधिकारी के माध्यम से मुहैया कराई जाएगी। यह सहायता बैंक के ऋण की पूरी अदायगी होने पर बैंक उद्यमी को अवमुक्त करेगा।