Read in App


• Wed, 19 May 2021 8:25 am IST


डेरी में लगी आग को बुझा कर फायर ब्रिगेड ने बड़ा हादसा टला


हरिद्वार। ज्वालापुर मंगलवार की देर रात टिहरी विस्थापित कॉलोनी एक दूध की डेरी में आग लग जाने से काफी नुकसान हुआ लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया फायर ब्रिगेड की टीम ने आग के पास रखें रसोई गैस के सिलेंडर को तत्काल बाहर निकाल कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया रात्रि करीब 10:00 बजे कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि टिहरी विस्थापित कॉलोनी की गली नंबर 10 में आग लगी है फायर सर्विस मायापुर से दो यूनिट तथा फायर स्टेशन सिडकुल से एक यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची वहां जनता डेरी के बंद शटर के अंदर से धुआ निकल रहा है स्थानीय जनता द्वारा बताया गया की अंदर एलपीजी सिलेंडर हैं तत्काल  फायर सर्विस यूनिट द्वारा शटर को बीच में से तोड़ा गया तथा  पानी द्वारा आग को बुझाना शुरू किया एलपीजी सिलेंडर आग के पास थे जिसको पानी द्वारा ठंडा कर बाहर निकाला गया तथा बड़ी दुर्घटना को होने से बचाया गया जनता डेरी के अंदर 02 बडे तथा 01छोटा सिलेंडर था आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया । घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस मौजूद थी लोगों ने अग्निशमन दस्ते के प्रयासों को सराहा । अग्निशमन दस्ते में एफएसएसओ  शिशुपाल सिंह, हरेन्द्रसिंह रावत संजय कैन्तुरा, मातबर, मदन लाल,नरेश चन्द,पँकज नेगी,मदन सिंह आदि लोग शामिल रहे।