खबर राजधानी देहरादून से है जहां नगर निगम से अनुबंध के तहत घर-घर कूड़ा उठाने वाली कंपनी के सुपरवाइजर के खिलाफ कंपनी के निदेशक ने फर्जीवाड़े और गबन आरोप लगाया है. इस मामले में रायपुर थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के मूताबिक अर्पित गुप्ता निदेशक इकान वेस्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी कंपनी नगर निगम देहरादून के अनुबंध होने के बाद शहर के 14 वार्डों में कूड़ा उठान करती है. कंपनी में सुमित कुमार सुपरवाइजर के पद पर तैनात है. अप्रैल 2022 में कंपनी ने अभिलेखों की जांच की तो पता चला कि कुछ रसीदों का शुल्क लेने के बावजूद सुमित ने रिकॉर्ड कंपनी में जमा नहीं किया. कंपनी द्वारा सुमित से पूछताछ की गई तो वह टालमटोल करने लगा. जांच करने पर पता चला कि आरोपी ने नगर निगम का अधिकारी बताकर ग्राहकों से शुल्क लेकर कंपनी के खाते में पैसा जमा नहीं कराया.कंपनी के निदेशक ने फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस में शिकायत की है. वहीं पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.