Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 15 Aug 2022 7:00 pm IST

नेशनल

पीएम मोदी ने कहा,? देशवासियों के सामने नहीं कहूंगा तो कहां कहूंगा? मेरे भीतर का दर्द मैं कहां कहूंगा...


देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन में देश में नारी शक्ति के अपमान को अपनी सबसे बड़ी पीड़ा बताया। उन्होंने कहा, नारी का गौरव राष्ट्र के सपने पूरे करने में बहुत बड़ी पूंजी बनने वाला है। 

पीएम मोदी ने कहा कि, अगले 25 साल नारी शक्ति का स्वर्णकाल बनेगा। 'मैं लाल किले से अपनी एक पीड़ा और कहना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि, शायद यह लाल किले का विषय नहीं हो सकता, लेकिन मेरे भीतर का दर्द मैं कहां कहूंगा? देशवासियों के सामने नहीं कहूंगा तो कहां कहूंगा? यह पीड़ा है- किसी न किसी कारण से हमारे अंदर हमारे बोलचाल, व्यवहार और शब्दों में एक ऐसी विकृति आई है कि हम नारी का अपमान करते हैं। 

पीएम ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि, क्या हम स्वभाव से, संस्कार से, रोजमर्रा की जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं? नारी का गौरव राष्ट्र के सपने पूरे करने में बहुत बड़ी पूंजी बनने वाला है। यह सामर्थ्य मैं देख रहा हूं और इसलिए मैं इस बात का आग्रही हूं।'