Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Sep 2023 3:49 pm IST


काशीपुर में जलभराव की समस्या, विधायक चीमा ने पार्षदों के साथ की बैठक


काशीपुर: बीते दिनों भारी बरसात से हुए जलभराव को लेकर आज विधायक और पूर्व विधायक ने अपने कार्यालय में नगर निगम के पार्षदों के साथ बैठक की. इसी बीच जलभराव से निजात के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. पार्षदों से कहा गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जलभराव वाले स्थान चिन्हित कर प्रस्ताव दें. वहीं, मीटिंग से महापौर ऊषा चौधरी नदारद दिखी.पार्षद अनिल कुमार ने कहा कि वार्ड नंबर एक, दो और तीन का पानी बहल्ला नदी में जाता है. ऐसे में नाला निर्माण के लिए कई बार निगम और विधायक को पत्र दिया जा चुका है, लेकिन नाला निर्माण नहीं हो पाया है. मुरादाबाद रोड पर दो नाले हैं, जो बंद हैं. कई बार निगम से कहने के बाद भी उनकी सफाई नहीं हो पाई है. साथ ही लोगों ने स्लैब डालकर नालों में अतिक्रमण किया हुआ है. वहीं, पार्षद जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि जलभराव से निजात दिलाने के लिए बोर कराने की बात कही जा रही है. ऐसे में एक बार बोर कराकर देखा जाए. अगर वह सफल होता है, तो उसके बाद इस पर आगे कार्य किया जाएगा.