गोपेश्वर महाविद्यालय को भारत सरकार द्वारा ग्रीन कैंपस पुरस्कार से नवाजा गया है। प्राचार्य प्रो.आर के गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से ऑनलाइन माध्यम से परिषद के समन्वयक डॉ शत्रुघ्न भारद्वाज एवं जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने संयुक्त रूप से यह पुरस्कार गोपेश्वर महाविद्यालय को दिया है। महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी डॉ पूजा राठौर ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।ग्रीन कैंपस अभियान कोऑर्डिनेटर डॉ. अखिलेश कुकरेती ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता, प्रसाधन, पेयजल उपलब्धता, नियमित साफ सफाई, कूड़ा निस्तारण, पौध रोपण, कोविड काल में छात्रों द्वारा सामुदायिक जागरूकता के तहत देश के चुनिंदा जनपदों में से जनपद चमोली के गोपेश्वर महाविद्यालय को इस पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया है।