बागेश्वर : गापानी, कमेटपानी सड़क पिछले 15 सालों से कागजों में ही अटकी है, जबकि सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क पर हैं, इसके बावजूद मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई। इसी मांग को लेकर एक बार फिर ग्रामीण मुखर हो गए हैं। नाराज लोगों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस आशय का एक ज्ञापन डीएम को भी सौंपा है।
ग्रामीण सोमवार को 20 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां सड़क निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभ में वक्ताओं ने कहा कि पल्सों से गापानी-कमेटखानी मोटर मार्ग की 15 साल पहले सर्वे हुई, लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार प्रदर्शन तथा धरना दे चुके हैं, लेकिन विभाग उनकी सुध नहीं ले रहा है। उनका गांव सड़क से दस किमी दूर भीहड़ पहाड़ी पर बसा है। बारिश के दिनों में स्कूली बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को सड़क तक लाने में ग्रामीणों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। सड़क के अभाव में गांव से लगातार लोग पलायन कर रहे हैं, जबकि क्षेत्र में सब्जी उत्पादन की अपार संभावना है। उन्होंने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। इस मौके पर नंदन गिरी, जसवंत सिंह, मोतीगिरी, हयातगिरी, हरीश गिरी, रमेश गिरी, दीपक गोस्वामी, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।