चंकी पांडेय की बेटी और एक्ट्रेसअनन्या पांडे हिंदी सिनेमा की सफल अभिनेत्रियों में शुमार हैं। अनन्या अपनी पर्सनल लाइफ खासकर लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। पिछले कुछ समय से यह कहा जा रहा है कि वे किसी एक्टर को डेट कर रही हैं। हालांकि इस बारे में सार्वजनिक तौर पर किसी ने कोई पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि कुछ देर पहले ही एक्ट्रेस एक बड़े फैशन शो में पहुंचीं और जब वो रैंप पर उतरीं तो लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए।दरअसल, मनीष मल्होत्रा के इस फैशन शो में हसीना ने अपने 'बॉयफ्रेंड' के साथ रैंप वॉक की है। एक्ट्रेस के इस कदम को लोग उनके रिश्ते की कन्फर्मेशन मान रहे हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों से मुंबई में लैक्मे फैशन वीक चल रहा है। इसे अलग-अलग दिन अलग-अलग डिजाइनर्स अपने फैशन शो को होस्ट कर रहे हैं। मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में एक्ट्रेस अनन्या पांडे शोस्टॉपर थीं और उनके साथ-साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड, आदित्य रॉय कपूर ने भी रैंप वॉक किया।