हरिद्वार से देहरादून के बीच ट्रेनों को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से संचालित किए जाने को लेकर रविवार को ट्रायल किया गया है । इस दौरान ट्रेन हरिद्वार से देहरादून के बीच 100 किलोमीटर की गति दौड़ाई गई है।
ट्रायल के दौरान ओशिलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए 100 किलोमीटर की रफ्तार से संचालित करने पर रेल पटरियों की क्षमता आदि बारीकियां परखी गईं है । रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रायल सफल रहा है।
पिछले कुछ दिनों में उत्तर रेलवे के संरक्षा आयुक्त ने हरिद्वार से देहरादून के बीच 100 किलोमीटर की गति से ट्रेनों के संचालन को लेकर हरी झंडी दे दी गई थी।
इतना ही नहीं रायवाला से ऋषिकेश के बीच भी ट्रेनों को 100 किलोमीटर की गति से संचालित किया जाना है और इसी के मद्देनजर उत्तर रेलवे और मंडल मुख्यालय के निर्देश पर बरेली से आई विशेष ट्रेन के जरिए ट्रायल किया गया है ।
इस दौरान हरिद्वार से देहरादून के बीच 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेन संचालित करने को लेकर जरूरतें परखी गईं।