Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Dec 2024 4:04 pm IST


देहरादून में कांग्रेस का हल्ला बोल, मणिपुर हिंसा और अडानी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा, किया राजभवन कूच


देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी की केंद्र और राज्य पर निशाना साधा है. कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार और पीएम मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस ने आज बुधवार 18 दिसंबर को देहरादून में राजभवन कूच किया. इस दौरान उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी सुबह राजपुर रोड स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एकत्र हुए. इसके बाद कांग्रेस ने राजभवन के लिए मार्च निकाला. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बीजेपी पर अडानी से गठजोड़ और मणिपुर हिंसा मामले में पीएम मोदी पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया.

कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि उद्योगपति गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग ने गंभीर आरोप लगाए हैं. बावजूद इसके केंद्र सरकार चुप बैठी हुई है. कांग्रेस का आरोप है कि बीते एक साल से मणिपुर हिंसा की आग में चल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री ने एक बार भी मणिपुर जाना मुनासिब नहीं समझा. इसीलिए कांग्रेस को आज राजभवन मार्च निकालना पड़ रहा है.

बता दें कि प्रदेश में जल्द ही निकाय चुनावों का बिगुल बचने वाला है. उससे पहले पार्टी मेयर और पार्षदों के टिकट के दावेदारों ने भी आज राजभवन कूच के लिए पार्टी हाईकमान को अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाकर ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाई.