Read in App


• Wed, 17 Feb 2021 12:08 pm IST


मांगल गीत व थड़िया-चौफला की दी प्रस्तुति


वसंत पंचमी पर्व पर महिला मंगल दल व जागृति समिति पौड़ी गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने प्रसिद्ध लोक गायक नेगी दा के घर पर मांगल गीत व थड़िया-चौफला की प्रस्तुति दी। समिति की अध्यक्ष कमला नेगी ने बताया कि वर्ष 2004 से लोक संस्कृति व परंपरा के संरक्षण को लेकर यह शृंखला शुरू हुई थी, जो वसंत पंचमी से बैसाखी तक निरंतर चलती रहती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति व परंपराओं से दूर होती जा रही है। समिति की सदस्य पवित्रा देवी, सुलोचना देवी, कमला नेगी, पप्पू देवी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम अपनी परंपराओं को बचा कर रख सकें। महिलाओं ने ग्रामीणों को टीका लगाकर पकवान भी खिलाए। सुबह महिलाओं ने घर के दरवाजों पर गोबर के साथ जौ भी लगाए। गढ़वाल प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव खत्री ने कहा कि बुजुर्ग महिलाओं की यह पहल हमारी संस्कृति को जीवित रखने में मील का पत्थर साबित होगी। इस दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रबंधक दिनेश खर्कवाल, सह प्रबंधक आशीष जदली, योगंबर नेगी, जगत किशोर बड़थ्वाल, मनोज रावत अंजुल, प्रमिला देवी, बंसती देवी, सुल्दी देवी, भगवती देवी, सावित्री देवी, अनीता रावत आदि भी मौजूद थे।