Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Oct 2022 8:30 am IST


उत्तराखंड में महंगी हो सकती है प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई, सात अक्तूबर को होगा फैसला


उत्तराखंड में संचालित हो रहे 21 निजी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई जल्द महंगी हो सकती है। इनकी ओर से शासन को औसतन 20 से 30 प्रतिशत फीस वृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया है। सात अक्तूबर को प्रवेश एवं शुल्क नियामक समिति की बैठक में इस पर निर्णय होगा।

उच्च शिक्षा सचिव एवं नियामक समिति के सदस्य सचिव शैलेश बगोली के मुताबिक निजी विश्वविद्यालयों में संसाधनों के आधार पर फीस तय होगी। इनमें व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की फीस तय करने को लेकर प्रवेश एवं शुल्क नियामक समिति बनी है। वर्ष 2019 से समिति में अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। यही वजह थी कि समिति की पिछले काफी समय से बैठक न होने से व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की फीस रिवाइज नहीं हो पाई थी।सरकार ने इसी वर्ष फरवरी में प्रवेश एवं शुल्क नियामक समिति के अध्यक्ष पद पर न्यायाधीश महबूब अली (सेनि.) की नियुक्ति की है। समिति की सात अक्तूबर को बैठक होनी है। इसमें बीएड, एलएलबी, एमबीए, कृषि, उद्यान, बीटेक आदि व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की फीस तय होनी है। फीस महाविद्यालयों में संसाधनों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।