Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Jul 2023 5:26 pm IST


फुल्यारा मेले में देव डोलियों ने लिया आशीर्वाद


उत्तरकाशी  : भटवाड़ी ब्लॉक के उत्तरौं गांव में सवान मास में लगने वाला एक दिवसीय पौराणिक फुल्यारा मेला संपन्न हुआ। मेले में उत्तरौं समेत नौगांव व सेकू गांव से देव डोलियां पहुंची, जिनके आशीर्वाद को भक्तों की भारी भीड़ रही। मेले में देव डोलियों का नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।उत्तरौं गांव में सावन संक्रांति के दिन आयोजित पौराणिक फुल्यारा मेले में गांव के सभी संगठनों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस दिन पुजारियों द्वारा शिवलिंग पर पवित्र जल और दूध से स्नान कराया जाता है। ग्राम प्रधान धर्मवीर सिंह ने बताया कि फुल्यारा मेला उत्तरौं गांव का प्रमुख त्योहार है। जिसमें हमियार(सोमेश्वर देवता) नित्य कर्म करते हैं और ग्रामीणों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। मेले में ग्रामीणों के साथ ही बाहर से पर्यटकों ने नृत्य, संगीत, जुलूस इत्यादि सांस्कृतिक गतिविधियों का भरपूर आंनद उठाया। मेले के दौरान पारंपरिक पकवान आकर्षण का केंद्र रहे। फुल्यारा मेला गांव में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का माध्यम भी है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान धर्मवीर सिंह भंडारी, नवयुवक मंगल दल के प्रीतम सिंह, महेन्द्र सिंह महिला मंगल दल, सोबनी देवी, श्री नागदेवता पूर्व सैनिक समिति चन्द्रवीर सिंह, केदार सिंह, जयवीर सिंह, उदय सिंह, रघुवीर सिंह, युद्धवीर सिंह आदि थे।