अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में अब नए सत्र से कक्षाओं के संचालन को कवायद तेज होने लगी है। शासन से कॉलेज के लिए 25 से अधिक डॉक्टर तैनात किए जा रहे हैं। मानकों के अनुसार यहां फिलहाल फैकल्टी पूरी नहीं है। फिर भी नए प्राचार्य ने अब नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की मान्यता को लेकर कमर कस ली है। इन दिनों विभिन्न कार्यों में तेजी लाई जा रही है।
अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से कक्षाओं के संचालन का इंतजार है। पूर्व प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल के स्थानांतरण के बाद डॉ. सीपी भैंसोड़ा ने कार्यभार संभालने के साथ ही मेडिकल कॉलेज को अस्तित्व में लाने की कवायद शुरू कर दी है।