Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Sep 2021 9:38 am IST


आपका Voice मैसेज बन जाएगा Text, WhatsApp पर आ रहा नया फीचर


हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में गूगल ड्राइव और iCloud पर सेव होने वाले चैट बैकअप के लिए एंड-टु-एंड एनक्रिप्शन जारी किया है। यानी आपकी व्हाट्सएप चैट अब और ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं। अब WABetaInfo की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एक नए फीचर्स पर काम कर रही है, जिसका नाम व्हाट्सएप वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर (WhatsApp Voice Transcriptions) है। तो आइए जानते हैं क्या होगा यह फीचर:

WhatsApp का वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर 
इस वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर का काम व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले वॉइस मैसेज के कॉन्टेंट को ट्रांसक्रिप्ट करने की सुविधा देगा। सीधे शब्दों में कहें तो व्हाट्सएप यूजर्स के वॉयस मैसेज को रीडेबल फॉर्मेट में बदल देगा। यानी आपको व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज के रूप में जो भी आया है, आप से Text फॉर्मेट में बदलकर दूसरों के साथ शेयर कर पाएंगे।