Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Aug 2023 5:32 pm IST


सफेद पाउडर के काले धंधे का कॉरिडोर बना तराई-भाबर


रुद्रपुर। कुमाऊं में सफेद पाउडर का काला कारोबार इस कदर बढ़ गया है कि इसे उड़ता कुमाऊं कहा जाने लगा है। तराई और भाबर क्षेत्र पहाड़ जिलों में जानी वाली स्मैक का कॉरिडोर बनकर सामने आ रहा है। जहां जिले में बीते तीन दिनों में एक किलो से अधिक स्मैक बरामद हुई है। ये स्मैक तराई से लेकर कुमाऊं के पहाड़ी जिलों तक के युवाओं के भविष्य को खोखला कर रहा है।
कुमाऊं में बरेली के फतेहगंज, बहेड़ी, मीरगंज, गुलड़िया और पीलीभीत से भारी मात्रा में रोजाना स्मैक की आ रही है। स्मैक का सौदा जिले के किच्छा, खटीमा और नानकमत्ता में होता है। इन्हीं जगहों पर स्मैक की खेप आती है और यहीं से ये चंपावत, पिथौरागढ़ और नेपाल के लिए भेजी जाती है। इसके अलावा नैनीताल जिले के लालकुआं व हल्द्वानी से बागेश्वर और अल्मोड़ा के लिए स्मैक की सप्लाई होती है।