विकासनगर: विकासनगर के मुख्य बाजार से होकर गुजर रहे दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर जलभराव की समस्या ड्रेनेज सिस्टम से जल्द दूर होगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने 20 करोड़ रुपये की कार्ययोजना को स्वीकृति दी है। शनिवार को विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने एनएच अधिकारियों के साथ नगर के मुख्य बाजार में स्थलीय निरीक्षण कर जलभराव की स्थिति देखी। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।