Read in App


• Fri, 11 Oct 2024 1:16 pm IST


15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाना जोन


रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे प्रसिद्ध ढिकाला जोन 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है. जिसका खुलने का इंतजार देश-विदेश के पर्यटक लंबे समय से कर रहे हैं. वहीं ढिकाला के अलग-अलग क्षेत्र में स्थित सभी रात्रि विश्राम कक्ष पहले दिन ही पैक हो गए. इसके साथ ही ढिकाना जोन के खुलने से एक बार फिर पर्यटन गतिविधियों में तेजी आएगी. कॉर्बेट पार्क के साथ ही नैनीताल जिले के अलग-अलग क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी. पर्यटकों की पहली पसंद कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन की जैव विविधता व वन्यजीवों का दीदार करना होता है.

बता दें कि हर वर्ष 15 जून से कॉर्बेट पार्क का चर्चित ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है. ये फैसला मानसून सीजन में पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया जाता है. वहीं अब पार्क को 15 नवंबर से मानसून सीजन खत्म होने के बाद पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी शुरू करने के साथ ही ढिकाला के अलग अलग क्षेत्र में रात्रि विश्राम के लिए 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन बुकिंग खुली थी. जिसमे पहले दिन ही ढिकाला के अलग-अलग क्षेत्र में स्थित सभी रात्रि विश्राम कक्ष पहले दिन ही पैक हो गए.