Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Nov 2022 5:34 pm IST


सम्राट स्पोर्टस एकेडमी ने आईकेआर इलेवन को 44 रनों से हराया


टिहरी : आओ युवाओं, मैदान चलें मुहिम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोड़ने के मकसद से डॉ. ऐपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच और सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में प्रथम टिहरी टी टेन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में सम्रोट स्पोर्टस एकेडमी ने आईकेआर इलेवन को 44 रनों से हराया।मंगलवार को पहला टूर्नामेंट सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी और आईकेआर इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें आईकेआर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुये सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी की टीम ने 5 विकटों के नुकसान पर 160 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें विजय रावत ने 27 गेंदो में शानदार 80 रन बनायें, साथ ही राहुल चौहान ने मात्र 8 गेंदो में 21 रनो का योगदान दिया। आईकेआर इलेवान की ओर से बंटी ने 2 व शहजाद और ईमरान ने 1-1 विकेट लिया। 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईकेआर इलेवन की टीम ने 10 आवर्स में 9 विकेट खोकर कुल 116 रन ही बनायें। बंटी ने 28, शहजाद ने 21 और सुनील ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी की ओर से राहुल और विपिन ने 2-2 और दौलत व विजय ने 1-1 विकेट लिये। विजय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।