हरिद्वार- बृहस्पतिवार की रात ज्वालापुर में रानीपुर झाल के पास हुए एक दर्दनाक हादसे में ट्रेवल्स व्यवसाय का परिवार कार सहित गंग नहर में गिर गया। इस दौरान संयोगवश ट्रैवल्स व्यवसाई तो बच गया लेकिन उसकी पत्नी और दो बच्चों सहित चार लोग कार में फंसे रह गए जिस कारण उनकी मौत हो गई। हादसे के कारण ज्वालापुर की बाबर कॉलोनी में शोक छा गया। बताया गया कि बाबर कॉलोनी ज्वालापुर निवासी ट्रेवल्स व्यवसाई गुलफाम बृहस्पतिवार की शाम अपने परिवार के साथ पिरान कलियार में जियारत करने गए थे। रात करीब 8:00 बजे यह परिवार वापस लौट रहा था रानीपुर झाल के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे किसी वाहन को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे की दीवार को तोड़ते हुए गंग नहर में जा गिरी। इस दौरान गुलफाम छिटक कर बाहर गिर गया जबकि उसकी पत्नी शाहना 33, बेटा अलीशान 5 साल, बेटी गुलिस्ता 3 साल तथा गाड़ी चला रहा चालक मंसूर 45 निवासी मोहल्ला कसावान ज्वालापुर कार सहित गंगनहर में समा गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू कराया। देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में चारों लोगों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए । पुलिस ने कार को भी बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी है ।मौके पर पहुंचे एसएसपी सेंथिल अबूदई एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी आदि ने राहत और बचाव कार्य तेज कर आए उधर हादसे के बाद से बाबर कॉलोनी में शोक छाया हुआ है।