Read in App


• Mon, 14 Jun 2021 2:33 pm IST


डबल इंजन सरकार फिर भी सत्ताधारी विधायक धरने पर


उधमसिंह नगर-डबल इंजन की सरकार फिर भी सड़क बनाने की मांग को लेकर सत्ताधारी विधायक धरने पर बैठने को मजबूर हैं। ये बात पूर्व कृषि मंडी समिति अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय ने जारी बयान कही। निर्माण कार्यों को लेकर लोक निर्माण विभाग में रुद्रपुर के विधायक राजकृुमार ठुकराल धरने पर बैठ गए थे। जिस पर विपक्ष में खूब चर्चा है। पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पांडेय ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की आवाज होते हैं जो जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने का कार्य करते हैं, लेकिन सत्ता में रहकर जब खुद ही जनप्रतिनिधि धरने पर बैठे हों तो जनता की आवाज को कौन बुलंद करेगा। ऐसी स्थिति में विधायक जनता को सांत्वना देने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे हैं। अपने को गरीब बताकर जनता की सहानुभूति बटोरना चाहते हैं। जिसकी पुष्टि भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी कर दी है। उन्होंने कहा जो विधायक जनता को मालिकाना हक दिलाने की बात कहकर पूरी न कर सके, उसे चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा के कार्यकाल में जनता को सिर्फ निराशा हाथ लगी है। जिसका जवाब जनता आने वाले 2022 के चुनाव में जरूर देगी।