Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Feb 2022 3:21 pm IST


रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन


अल्मोड़ा। जनवरी के वेतन भुगतान की मांग के लिए रोडवेज कर्मचारियों ने शुक्रवार को भी एक घंटा कार्यबहिष्कार कर प्रदर्शन किया। रोडवेज कार्यशाला में एकत्रित कर्मचारियों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। कर्मचारियों ने कहा कि वेतन भुगतान की मांग के लिए कर्मचारी पिछले कई दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इससे कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने कोरोनाकाल में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर ड्यूटी की। अब सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। पूरे माह काम करने के बावजूद उनके वेतन का भुगतान तक नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों को बीमा की किश्तें, बच्चों की स्कूल और ट्यूशन फीस चुकाने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। प्रदर्शन करने वालों में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद टम्टा, शाखा मंत्री राम दत्त पपनै, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश नेगी, गोपाल जोशी, उमाशंकर, धीरज लटवाल, रोहित कुमार, दीपक कुमार आदि थे।