Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Feb 2022 4:21 pm IST

खेल

औली में राष्ट्रीय शीतकालीन खेल शुरू, 16 राज्यों के 350 खिलाड़ी ले रहे भाग


जोशीमठ स्थित विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में नेशनल विंटर स्कीइंग चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है। प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू हेलीकाप्टर से औली पहुंचे। उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा आयोजित नेशनल विंटर स्कीइंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। उत्तराखंड में आजकल जोरदार बर्फबारी हो रही है. औली में राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों को लेकर स्की एंड स्नो बोर्ड लंबे समय से तैयारियां कर रहा था. मौसम भी इस बार मेहरबान रहा और औली में जमकर बर्फबारी हुई है. खिलाड़ियों और आयोजकों को उम्मीद है कि पर्याप्त मात्रा में पड़ी बर्फ के कारण प्रतियोगिता बढ़िया होगी। आपको बता दें कि, औली में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विंटर गेम्स में कुल 350 खिलाड़ी विभिन्न टीमों से प्रतिभाग कर रहे हैं. ये विंटर गेम्स 9 फरवरी तक चलेंगे. खेलों में बर्फीली ढलानों के बीच अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए देश के 16 राज्यों के खिलाड़ी औली पहुंचे हैं. इस चैंपियनशिप में आईटीबीपी जोशीमठ की टीम भी प्रतिभाग कर रही है।