Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Dec 2022 12:00 am IST

नेशनल

वाणिज्य मंत्रालय ने दिया आंकड़ा, थोक महंगाई दर नवंबर महीने में 5.85% पर पहुंची...


वाणिज्य मंत्रालय ने थोक महंगाई दर को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश की है। मंत्रालय की तरफ से 14 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में भारत की थोक मुद्रास्फीति 21 महीने के निचले स्तर 5.85 प्रतिशत पर आ गई। 

इसके अलावा 5.85 प्रतिशत पर, नवीनतम थोक मूल्य सूचकांक यानि WPI मुद्रास्फीति का आंकड़ा दो महीने पहले की तुलना में 470 आधार अंक कम है। एक आधार अंक एक प्रतिशत अंक का सौवां हिस्सा होता है। WPI मुद्रास्फीति अक्टूबर में 8.39 प्रतिशत और नवंबर 2021 में 14.87 प्रतिशत रही। 

थोक मुद्रास्फीति में गिरावट की खबर खुदरा महंगाई दर के घटने की खबर के दो दिन बाद आई है। सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानि सीपीआई मुद्रास्फीति नवंबर महीने में घटकर 5.88 प्रतिशत हो गई थी। कई महीनों के बाद पहली बार यह रिजर्व बैंक के टॉलरेंस बैंड की ऊपरी सीमा से नीचे आई है।