Read in App


• Mon, 12 Apr 2021 4:12 pm IST


कुंभ मेला : साधु-संतों का शाही स्नान जारी, सुबह 8 बजे होगा शाही स्‍नान


कुंभ मेले का पहला शाही स्‍नान शुरू हो गया है। हरिद्वार में हर की पैड़ी स्थित ब्रहमकुंड पर मध्‍य रात्रि के बाद से आम श्रद्धालुओं ने सोमवती अमावस्‍या का स्‍नान शुरू कर दिया था। सुबह चार बजे ब्रह्मकुंड को अखाडों के साधु संतों के स्‍नान के लिए आरक्षित कर दिया। सुबह साढ़े आठ बजे शाही स्‍नान शुरू हुआ।

इसके अलावा सबसे पहले निरंजनी अखाड़े के संतों ने गंगा में पुण्‍य की डुबकी लगाई। इसके बाद जूना अखाड़े ने अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाड़े के साथ गंगा में स्नान किया। वहीं, कुंभ मेला में दो बजे तक 25 लाख 11 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। मेला अधिष्ठान ने बताया कि अभी हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर अखाड़ों के संत महात्मा स्नान कर रहे हैं। वहीं, आम श्रद्धालु अन्य गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।