Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Jul 2022 1:48 pm IST


प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज, रुद्रप्रयाग में मिले इतने मरीज


उत्तराखंड में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे है।  आंकड़ो की बात करें तो बुधवार को एक बार फिर राज्य में 284 नए कोरोना मरीज मिले और 152 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए। जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1301 हो गई। लगातार बढ़ते मरीजों की वजह से बुधवार को राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 15 प्रतिशत को पार करते हुए 15.71 प्रतिशत हो गई है।हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को देहरादून में 164, अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर में दो, चमोली में दस, चम्पावत में दो, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 41, पौड़ी में पांच, पिथौरागढ़ में एक, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में चार, यूएस नगर में 17 नए मरीज मिले हैं। राज्य के अस्पतालों से कुल 2504 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।