Read in App


• Thu, 24 Jun 2021 8:38 am IST


बच्चों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते : हाईकोर्ट


नैनीताल-हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आरएस चौहान और जस्टिस आलोक वर्मा की खंडपीठ ने बच्चों के कोरोना महामारी की चपेट में आने की स्थिति में उससे निपटने के लिए राज्य में नाकाफी व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी को कड़ी फटकार लगाई। इस संबंध में दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट एक महीने में पूरे देश में फैल गया था, डेल्टा प्लस वैरिएंट को तीन महीने भी नहीं लगेंगे। फिर हमारे बच्चों को बचाने के लिए आप लोग क्या कर रहे हैं। कोर्ट ने तंज किया कि आप सोच रहे हैं कि डेल्टा प्लस वैरिएंट कहेगा कि चलिए पहले सरकार तैयारी कर ले तब वह अटैक करेगा। कोर्ट ने मुख्य सचिव और अपर सचिव पर्यटन आशीष चौहान को कोर्ट में उपस्थित होकर यह बताने को भी कहा है कि चार धाम यात्रा के संबंध में राज्य कैबिनेट ने भविष्य के लिए क्या निर्णय लिया है। कोर्ट ने कहा कि सात जुलाई को इस मामले की दोबारा सुनवाई होगी उस दिन मुख्य सचिव के साथ स्वास्थ्य सचिव भी उपस्थित रहेंगे और उन्हें सात जुलाई तक अपना शपथ पत्र विस्तृत विवरण के साथ दायर करना होगा।