Read in App


• Tue, 18 Jun 2024 3:50 pm IST

राजनीति

उत्तराखंड उपचुनाव : दोनों सीटों पर 20 जून को नामांकन करेंगे भाजपा के उम्मीदवार


बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी 20 जून को नामांकन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दोनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के बाद उपचुनाव में उम्मीदवारी को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है। प्रत्याशी घोषित करने के मामले में ही नहीं उपचुनाव के प्रबंधन और प्रचार के लिए टीम घोषित करने में भी भाजपा बाकी दलों से आगे निकल गई है। बदरीनाथ सीट पर विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया जाना पहले से ही तय था। हालांकि, भाजपा ने पर्यवेक्षक भेजने की औपचारिकता निभाई।

मंगलौर विस सीट पर भी पार्टी का पर्यवेक्षक भेजना पारंपरिक रहा, क्योंकि प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही यूपी व हरियाणा में विधायक रहे करतार सिंह भड़ाना को मैदान में उतारे जाने की चर्चाएं उनके भाजपा में शामिल होने के दिन से तैर रही थीं। बदरीनाथ सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी, कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला और निर्दलीय प्रत्याशी नवल खली व वीरेंद्र पाल भंडारी एक ही ब्लाक पोखरी से हैं।अकेले ब्लाक में करीब 20 हजार वोट हैं। वीरेंद्र पाल सिंह भंडारी भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष थे। राजेंद्र भंडारी को पार्टी शामिल कराने के बाद उन्होंने भाजपा छोड़ दी और अब निर्दलीय ताल ठोकने के लिए उन्होंने नामांकनपत्र खरीद लिया है। इससे भाजपा प्रत्याशी भंडारी के लिए अपने ही घर में बढ़त बनाने की चुनौती रहेगी। यहां से उन्हें अच्छे-खासे वोट मिलते रहे हैं।