Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Jun 2022 5:34 pm IST


खेल मंंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में रेखा आर्य ने की शिरकत, हिमालयी राज्यों के लिए मांगा विशेष पैकेज


गुजरात के केवड़िया में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया. इस सम्मेलन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के मंत्री और प्रभारी सचिव प्रतिभाग कर रहे हैं. वहीं, उद्घाटन समारोह के मौके पर अनुराग ठाकुर सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य भी शामिल हुईं.इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू की गई नई खेल नीति से खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधा मिलेगी, ताकि खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकें. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से हिमालयी राज्यों को एक विशेष पैकेज देने का भी आग्रह किया. आर्य ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है. प्रदेश में विकसित सभी खेल अवस्थापनाओं की जियो टैगिंग की जा रही है.