Read in App


• Thu, 4 Feb 2021 1:51 pm IST


उत्तराखंड में चलता फिरता फाइव स्टार होटल, देखिये स्पेशल स्टोरी



देहरादून. उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने नई पहल की है  जिसमें जीएमवीएन अपनी पुरानी बस को मोड्युलेट कर के 3 लोगों के लिए होटल जैसा आराम देने की तैयारी कर ली है.  आठ लाख की लागत से तैयार कर इस बस में हर उस सुविधा को दिए जाने की कोशिश है जोकि किसी टूरिस्ट को होटल में मिलती है.  इस बस में सोफा, टीवी, एसी और माइक्रोवेव जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. बताया जा रहा है कि यह बस 200 किलोमीटर का दायरा भी तय करेगी. टूरिज्म एक्सपर्ट प्रवीण रांगड़ इस पहल को प्रदेश के पर्यटन के लिहाज से बेहतर मान रहे हैं.  रेडी टू मूव इन बसों के लिए अब रूट तैयार किये जा रहे हैं. जीएमवीएन के एमडी आशीष चौहान ने कहा कि फिलहाल इन बस का किराया तय नहीं किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि औसतन 15 से 20 हजार तक किराया रखने का प्लान है.