Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Aug 2021 12:26 pm IST


चंपावत तहसील दिवस में 19 शिकायतें हुई पंजीकृत


चंपावत। जन समस्याओं को निपटाने के लिए चंपावत जिले में डेढ़ साल के अंतराल में तहसील दिवस का आयोजन एक बार फिर से शुरू हो गया है।डीएम विनीत तोमर की अध्यक्षता में चंपावत में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 19 लोगों ने विभिन्न शिकायतें दर्ज कराई। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जन समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का गहनता से परीक्षण करते हुए समस्याओं का प्रभावी तरीके से निराकरण करना सुनिश्चित करें।तहसील दिवस में मकान में क्षति, वन पंचायत, आर्थिक सहायता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, भूमि बटवारे, रॉयल्टी, विद्युत, बीएडीपी के कार्य, अवैध खनन रोकने, राशन कार्ड, सड़क, पीएम आवास योजना में आवास चाहने, एएनएम व फार्मासिस्ट के अनैतिक व्यवहार आदि से संबंधित 19 शिकायतें पंजीकृत हुई।