Read in App


• Mon, 10 May 2021 11:44 am IST


रुड़की : भगवानपुर में सुधरने को तैयार नहीं लोग, बाजार में उमड़ी भीड़


भगवानपुर के लोग सुधरने को तैयार नहीं है। कस्बा भगवानपुर में सुबह होते ही बाजार में जबरदस्त भीड़ लग रही है। शारीरिक दूरी का पालन कराने में पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है।

कोरोना संक्रमण की लहर तेजी से फैल रही है। कोरोना संक्रमित का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है, लेकिन भगवानपुर कस्बे में इसका पालन होता नहीं दिख रहा है। सोमवार को सुबह जैसे ही बाजार खुले तो जबरदस्त भीड़ हो गई।

स्थिति यह रही कि पैदल निकलना मुश्किल हो गया। शारीरिक दूरी का जमकर उल्लंघन हुआ। साथ ही अधिकांश में मास्‍क तक नहीं लगाए हुए थे। भगवानपुर तहसील के तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी 12 बजने का इंतजार करते रहे। यह स्थिति कस्बा भगवानपुर में रोज की बनी हुई है।

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि भगवानपुर थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि वह तत्काल इस संबंध में कार्रवाई करें।