Read in App


• Thu, 15 Apr 2021 12:12 pm IST


समय पर दें आग लगने की सूचना, ताकि कम हो जनहानि


टिहरी-नई टिहरी, नरेंद्रनगर अग्निशमन केंद्र और टीएचडीसी इंडिया के कोटेश्वर इकाई में सीआईएसएफ यूनिट की ओर से अग्निशमन दिवस पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। इस दौरान 14 अप्रैल 1944 में बांबे डाक यार्ड अग्निकांड में शहीद हुए 66 कर्मियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही नगर में अग्नि सुरक्षा रैली निकालकर लोगों को आग से बचने के उपाय बताए गए। टीएचडीसी कोटेश्वर के एजीएम एसके राय ने रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवा में लगे कार्मिक विकट परिस्थितियों में उत्तम सेवाएं देते हैं। कहा कि आग लगने पर जल्द से जल्द फायर सर्विस को सूचना दें ताकि जनहानि को कम किया जा सके। सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट जेपी गोस्वामी ने अग्निशमन सेवा के अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी। इस दौरान फायर प्रिवेंशन से संबंधित पंपलेट्स और पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर एजीएम एचके जिंदल, डीपी त्यागी आदि मौजूद रहे। नरेंद्रनगर में सीओ रविंद्र कुमार चमोली ने हरी झंडी दिखाकर अग्निशमन वाहन को रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तरियाल, अनिल राठी संदीप कुमार, सतेंद्र नेगी और उत्तम रावत उपस्थित रहे।