Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Dec 2021 6:30 am IST


राष्ट्रपति कोविन्द बोले, जनरल बिपिन रावत में थी असाधारण नेतृत्व क्षमता


आइएमए में प्रशिक्षण पूरा करने पर कैडेटों को बधाई देते राष्ट्रपति ने कहा कि सैनिक के रूप में उनकी सेवा और समर्पण, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और लोकतांत्रिक भारत की ताकत में इजाफा करेगा। उन्होंने कहा कि हमें इस अवसर पर अकादमी से पासआउट कई शानदार अधिकारियों में एक, जनरल बिपिन रावत द्वारा प्राप्त प्रतिष्ठा को याद करना चाहिए। जो अपनी कड़ी मेहनत से भविष्य की पीढ़ी के लिए सैन्य आचरण के रोल माडल के रूप में उभरे। राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि हमारा झंडा हमेशा ऊंचा लहराएगा, क्योंकि आइएमए से पास आउट हो रहे बहादुर कैडेट इसके  सम्मान की रक्षा और रक्षा करेंगे।