Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Mar 2022 8:00 am IST


टेनिस टूर्नामेंट : वेंकट-कृष, आर्य-व्येट, धनंजय-दीप की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में


देहरादून: आइटीएफ जूनियर (अंडर-18) टेनिस टूर्नामेंट के बालक युगल वर्ग में वेंकट ऋषि बटलांकी-कृष त्यागी, आर्य भट्टाचार्य-व्येट ओब्रायन और धनंजय आत्रे-दीप मुनीम की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

शांति टेनिस एकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को बालक-बालिका युगल वर्ग के मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग में वेंकट ऋषि बटलांकी-कृष त्यागी ने अयान अरोड़ा व हर्ष फोगट की जोडी को 7-5 व 6-0 से हराया। दूसरे मैच में आर्य भट्टाचार्य व व्येट ओब्रायन ने अधिरित अवल व सुरेश कीर्तिवासन की जोड़ी को 6-4 व 6-2 से पराजित किया। तीसरे मैच में धनंजय आत्रे व दीप मुनीम ने अरुनव मजूमदार व प्रत्यक्ष की जोड़ी को 4-6, 6-4 व 10-6 से शिकस्त दी।