हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने भेल भेल सेक्टर पांच स्थित एक आवास का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बीती 25 जुलाई को भेल सेक्टर पांच स्थित विवेक यादव के घर का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने लैपटॉप, दीवार घड़ी, जूसर मिक्सर ग्राइंडर, सैंडविच मेकर, पर्स, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि चोरी कर लिए थे। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरो की तलाश व सामान की बरामदगी के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बीएचएल मेटेरियल गेट के पास से प्तीन मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों लविश निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी, मनीष कुमार निवासी संजय नगर तिबडी तथा अभय निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी को हिरासत में लिया। आरोपियों के कब्जे से जूसर मिक्सर ग्राइंडर, घड़ी, सैंडविच मेकर, पर्स, पैन कार्ड व क्रेडिट कार्ड तथा चालीस हजार की नकदी बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि लैपटॉप उन्होंने बयालीस हजार में बेच दिया है। जिसमें से दो हजार रूपए शराब पीने में खर्च कर दिए। चुराए गए पर्स में भी कुछ रूपए थे। जो उन्होंने खर्च कर दिए हैं। तीनों नशे के आदि हैं। नशे की लत पूरा करने के लिए चोरी करते हैं। कोतवाली प्रभारी आरोपियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी लविश को इससे पहले भी बीएचईएल में एक मकान में चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अलावा एसआई विकास रावत, कांस्टेबल सोहन राणा, प्रमोद गोस्वामी, केसर चौहान, दीप गौड आदि शामिल रहे।