Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Mar 2022 2:03 pm IST

नेशनल

राजस्थान के कारोबारी ने चाँद पर खरीदी 14 एकड़ जमीन, और फिर


राजस्थान के झुंझुनूं जिले के एक शख्स ने चांद पर 14 एकड़ जमीन खरीदी है. यह शख्स हैं जिले के इस्लामपुर के रहने वाले एनआरआई व्यवसायी ओमप्रकाश जांगिड़, इन्होंने चांद पर इससे पहले 2012 में भी जमीन खरीदी थी, जो तीन एकड़ थी.यह 3 एकड़ जमीन सी ऑफ़ मसकोवी में थी. सी ऑफ़ मसकोवी में ही दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत की जमीन भी है. इसके बाद उन्होंने 11 एकड़ जमीन 2018 में खरीदी थी, जिनके कागजात हाल ही में उन्हें मिले हैं.चांद पर खरीदी गई इन जमीनों के बारे में ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि वे और उनका बेटा अभिलाष जांगिड़ 2012 में यूएस में थे. उस वक्त यूएस में भूमि इंटरनेशनल लूनर लैंड्स से चांद पर जमीन खरीदी जा रही थी. इसी समय उन्होंने भी तीन एकड़ जमीन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया. इसके बाद उन्हें सी ऑफ़ मसकोवी में कुछ साल बाद जमीन का अलॉटमेंट किया गया और उसके कागजात भी मिल गए.