Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 11:46 am IST


ऋषिकेशः लीसा से भरा ट्रक पलटा, यातायात बाधित


ऋषिकेश। हरिद्वार-श्यामपुर बाईपास मार्ग पर मनसा देवी रेलवे फाटक के समीप लीसा से भरा एक ट्रक पलट गया। ट्रक चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई है। सड़क पर ट्रक पलटने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने यातायात व्यवस्था बनाई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि रेलवे रोड के समीप वन विभाग के लीसा डिपो से लीसा से भरा एक ट्रक बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे नाहन हिमाचल के लिए निकला। मनसा देवी फाटक के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक में करीब 10 टन लीसा भरा हुआ था। लीसा डिपो से अजय भंडारी के नाम से रवाना कटा है। जिसमें हिमाचल की नाहन में जाना था। ट्रक चालक महेश, निवासी नाहन हिमाचल ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।