उधम सिंह नगर जिले में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. बाद में महिला के शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयाना किया. घटना का खुलासा करने के उद्देश्य से फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग एक्सपर्ट टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने जांच के लिए सैंपल ले लिये हैं।