Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Dec 2022 11:30 pm IST

मनोरंजन

Big Boss OTT की विजेता रहीं दिव्या अग्रवाल ने बिजनेसमैन अपूर्व को बनाया हमसफ़र, सगाई कर रिश्ते पर लगाई मुहर


जानी -मानी अभिनेत्री और बिग बॉस ओटीटी की विजेता रही दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद से ब्रेकअप के आठ महीने बाद बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी खुद दिव्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करके दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।   दिव्या अग्रवाल ने अपूर्व द्वारा पहनाई गई अंगूठी की तस्वीर भी फैंस को दिखाई है।  तस्वीरों को साझा करते हुए दिव्या ने कैप्शन में लिखा- क्या मैं कभी मुस्कुराना बंद करुगी? बिल्कुल नहीं। जिंदगी और चमकदार हो गई है और यह सफर साझा करने के लिए मुझे एक सही इंसान भी मिल गया है। इस बात का वादा है। ' इस खास दिन के बाद मैं कभी भी अकेले नहीं चलूंगी।'एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल की इस पोस्ट पर अब यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।  वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और वरुण सूद को दिव्या के लिए बेस्ट बता रहे हैं।