इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है और दो दिन तक खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई है. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की बोली जब लगी, तब लोगों का ध्यान उसपर सबसे ज्यादा गया. अर्जुन तेंदुलकर को पिछली बार की तरह मुंबई इंडियंस ने ही खरीदा है, लेकिन इस बार उनकी सैलरी में इजाफा हुआ है. अर्जुन तेंदुलकर का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, लेकिन उन्हें 30 लाख रुपये में मुंबई ने खरीदा. बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर को पिछली बार भी मुंबई ने खरीदा था, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला था.