Read in App


• Wed, 6 Dec 2023 11:01 am IST


PRD भर्ती प्रक्रिया को लेकर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई , याचिकाकर्ता की याचिका खारिज


उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में चल रही प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) की भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. मामले पर सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी देते हुए याचिकाकर्ता की याचिका को खारिज कर दिया है.मामले के मुताबिक, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) की भर्ती प्रक्रिया 13 अक्टूबर 2023 से 33 पदों पर शुरू की थी. इस भर्ती प्रक्रिया और नियमावली को कोटाबाग नैनीताल निवासी महेश जोशी ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय में 5 नवंबर को चुनौती दी. उनके द्वारा याचिका में कहा गया है कि सभी पदों पर सीधी भर्ती के बजाय प्रमोशन (पदोन्नति) से भी भर्ती की जाए. क्योंकि वो कई सालों से विभाग में काम कर रहे हैं.दूसरी तरफ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उच्च न्यायालय में कहा कि नियमावली एकदम सही है. विधानसभा को यह पूरा अधिकार है कि इस पर सरकार नियम बना सकती है और विधान सभा ने इस पर सोच समझकर नियमावली बनाई है. इसलिए याचिकाकर्ता की याचिका औचित्य विहीन है. इसलिए इसे निरस्त किया जाए.