Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Dec 2021 7:00 am IST


उत्तरकाशी: असी गंगा घाटी में यूटीलिटी वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिरा


उत्तरकाशी जिले के असी गंगा घाटी के गजोली-भंकोली मोटर मार्ग पर रविवार दोपहर एक यूटीलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चालक सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। यह यूटीलिटी वाहन गजोली भंकोली से अगोड़ा की ओर जा रहा था। एसडीआरएफ, पुलिस और क्यूआरटी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीन व्यक्तियों के शवों को खाई से निकाला।

दरअसल, रविवार की दोपहर करीब एक बजे भंकोली गांव के निकट यूटीलिटी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसमें सवार शांतिलाल, जसपाल सिंह दोनों निवासी भंकोली तहसील भटवाड़ी और वाहन चालक बृजमोहन लाल निवासी अगोड़ा तहसील भटवाड़ी की मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था। बताया गया कि वाहन में चालक सहित तीन ही व्यक्ति सवार थे।