उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल में बदल रहा है. सुबह-शाम ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में अब भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है । मौसम विभाग के अनुसार देहरादून,उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग,टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज व चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है. जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.