Read in App


• Mon, 22 Feb 2021 7:01 pm IST


एक ही स्थान पर 3 साल से जमे कार्मिकों को हटाना अब होगा सरकार की मज़बूरी


देहरादून: उत्तराखंड के सभी जिलों में तीन साल से ज्यादा समय से एक ही स्थान पर जमे कार्मिकों को अब हटना पड़ेगा। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सरकार को इस कार्रवाई को अंजाम देना ही पड़ेगा। उत्तराखंड में स्थानांतरण एक्ट लागू होने के बावजूद बीते कुछ वर्षों से अनिवार्य तबादले लागू नहीं हो पाए हैं। अलबत्ता अनुरोध के आधार पर तबादलों को तकरीबन हर साल ही अंजाम दिया जाता रहा है। अब सरकार के लिए अनिवार्य तबादलों से बचना मुमकिन नहीं है। इस साल तबादलों को एक्ट की वजह से नहीं, बल्कि चुनाव आचार संहिता की वजह से अनिवार्य तबादले करना सरकार की बाध्यता हो गयी है। चुनाव से पहले सरकार के लिए जिलों से लेकर राज्य स्तर या मुख्यालयों में तीन वर्षों से ज्यादा वक्त से जमे कार्मिकों को हटाना होगा। चुनाव में निष्पक्षता को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया जाता है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। सभी विभागों को अगले सत्र के लिए तबादला प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा जा चुका है। हालांकि त्रिवेंद्र सरकार ने वित्तीय संकट का हवाला देते हुए इस वर्ष भी 10 फीसद से ज्यादा तबादले नहीं करने के आदेश दिए हैं।