Read in App


• Fri, 7 May 2021 8:15 am IST


Happy Birthday Jeetendra


जीतेन्द्र एक भारतीय अभिनेता है, जिन्होने मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इनका असली नाम 'रवि कपूर' है। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य
-जीतेन्द्र का जन्म 7 अप्रैल 1942 में अमृतसर, पंजाब में हुआ था। 
-जीतेन्द्र ने 1974 में शोभा कपूर से शादी की। 
- जीतेन्द्र, टीवी और फिल्म निर्माता भी है।जीतेन्द्र, बालाजी टेलीफिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स और ऑल्ट एंटरटेनमेंट के चेयरमैन है। जीतेन्द्र 80-85 की फिल्मों में बेहद जाने-माने अभिनेता थे। इन्हे साल 2003 में, फिल्मफेयर के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से, नवाज़ा जा चूका है। इन्होने अपने समय में 100 से भी ज्यादा फ़िल्में की है।

-1959 में आयी फिल्म 'नवरंग' में जीतेन्द्र ने एक छोटा सा अभिनय किया, जिसके बाद इन्हे लीड रोल अभिनेता के रूप में इनकी सबसे पहली फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' मिली। फिल्म फ़र्ज़ से इनको एक नयी पहचान मिली और इनकी टीशर्ट और सफ़ेद जूते लोगों में बेहद पॉपुलर हुए। इनके डांसिंग स्टाइल लोगों को इतने भाये की इन्हे बॉलीवुड का जंपिंग जैक कहा जाने लगा। 
-इनकी फिल्म हिम्मतवाला दर्शकों के बीच बेहद पसंद की गयी, इस फिल्म में जीतेन्द्र, श्रीदेवी के साथ नज़र आये थे। फिल्म का गाना 'नैनो में सपना' खूब पॉपुलर हुआ। 
-जीतेन्द्र, जानी-मानी टीवी सीरियल की हेड 'एकता कपूर' और अभिनेता तुषार कपुर के पिता है।